अजीत सिंह
डाला, कोटा (सोनभद्र): भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास के द्वारा देश के युवाओं को हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए सोनभद्र के डाला स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा डाला व आसपास के स्थानीय युवाओं को सीएसआर के तहत स्किल डेवलपमेंट सेंटरों से ट्रेनिंग दिलवा कर ,उन्हें हुनरमंद बनाकर ,स्वरोजगार एवं विभिन्न संस्थानों में रोजगार के अवसर प्रदान करने का कार्य किया जाता है । इसी क्रम में आज कोटा स्थित डेवलपमेंट ट्रेंनिंग सेंटर पर एक प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अल्ट्राटेक माइंस प्रमुख विवेक खोसला व विशिष्ट अतिथि अल्ट्राटेक मानव संसाधन प्रमुख पंकज पोद्दार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को संबोधित करते हुए अतिथियो द्वारा कार्यक्रम के महत्व एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि अल्ट्राटेक सीमेंट डाला के सी एस आर एवं स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग सेंटर के संयुक्त प्रयास से आप लोगों को हुनरमंद बनाकर एवं टूल किट प्रदान कर स्वरोजगार एवं विभिन्न संस्थानों ने रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। जिससे आप समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें । कार्यक्रम के अंत में अतिथि द्वारा कोटा ग्राम के विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को क्रिकेट किट, बालीबाल किट सहित आदि सामग्रियो को प्रदान किया गया साथ ही साथ प्रशिक्षण कर रहे युवाओं को टूल किट व ड्रेस देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया ।

वही स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर चंद्रेश मौर्या द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रेनिंग सेंटर विगत 14 वर्षों से संचालित है ,और लगभग 8000 युवा इससे जुड़कर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर अपनी जीविका चला रहे हैं। अयोजित कार्यक्रम में सीएसआर हेड राज सिंह शेखावत, सी एस आर सी रमेश पांडे, अनूप पांडे, दिनेश यादव एवं स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर डायरेक्टर ,चंद्रेश मौर्य सहित तमाम ग्रामीण युवा उपस्थित रहे।
