संस्कृति लाइव संवाददाता, चुर्क (सोनभद्र): पतंजलि योग समिति सोनभद्र के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को चुर्क स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पौधा वितरण एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पतंजलि योग शिक्षक एवं युवा भारत के जिला महामंत्री व सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन ने विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों व बच्चों में पौधे का वितरण किया तथा बच्चों के शुभ हाथों से विद्यालय परिसर में पौधारोपण करवाया ताकि विद्यालय का वातावरण शुद्ध रहे।

इस दौरान योग शिक्षक योगी संकट मोचन ने अध्यापकों व बच्चों से इस कोरोना काल में सुरक्षित पठन-पाठन कैसे करें इस विषय में चर्चा किया और अध्यापकों को बताया कि बच्चे जब सुबह प्रार्थना करते हैं तो उसके बाद उन्हें 2,4 प्राणायाम जैसे भ्रस्तिका प्राणायाम,अनुलोम विलोम, कपालभाति और उज्जाई प्राणायाम इत्यादि को प्रतिदिन कराया जाए। ताकि इससे बच्चों को इस भयावह स्थिति से बचने में मदद मिल सके और उन्होंने बच्चों से कहा कि नित्य प्रति सुबह उठकर अपने घर पर ही अपने माता-पिता और अपने परिवार के साथ प्रतिदिन योग और प्राणायाम आप साथ में करें और अपने परिवार के सदस्यों को कराए। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य निलेश शर्मा, बड़े बाबू अमरनाथ चतुर्वेदी, सुनीता, दुर्गा, बैजनाथ, मुकेश, राधिका, निकहत सहित विद्यालय के आदि अध्यापक गण एवं बच्चे उपस्थित रहे।
