संस्कृति लाइव संवाददाता,ओबरा (सोनभद्र): भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ओबरा विधायक संजीव गौड़ को योगी सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने पर बुधवार को लोगों में मिठाई बांट कर हर्ष जताया। युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी ने कहा कि जनपद आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, पूरी तत्परता से जिसका प्रतिनिधित्व श्री गौड़ करते हैं। इसीलिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आदिवासियों के सिरमौर को मंत्री पद पर आसीन कर जनपद का गौरव बढ़ाने का काम किया है। वर्तमान योगी सरकार में आदिवासियों की स्थिति व सहभागिता प्रत्येक क्षेत्रों में बढ़ा है, आदिवासी समाज को एक बेहतर आयाम देने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। पूर्व की सरकारें जनपद की भौगोलिक स्थितियों के विपरीत आदिवासी वर्ग के अधिकारों को कुचलने और शोषित करने का काम किया है। साथ ही साथ आरक्षित, अनारक्षित वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति तक के घोटाले करने में पीछे नहीं हटी थी, अध्ययन कार्यों में भी भ्रष्टाचार का खुलासा होता रहा है। पूर्व की सरकार के रसूखदार मंत्री आजम खान द्वारा यूनिवर्सिटी तक को कब्जा कर लाखों की पुस्तक घोटाला करने का घृणित काम किया गया था। योगी सरकार ने प्रदेश में छात्रवृत्ति हर वर्ग के विद्यार्थियों को निष्पक्ष तौर पर देने का काम किया है, मेधावीयों के सम्मान में ऐतिहासिक कार्य करने की योजना बनाते हुए कई कई किलोमीटर तक की सड़कें बनाई जा रही है। ऐसे में श्री गौड़ को समाज कल्याण विभाग में राज्यमंत्री का दायित्व दिया जाना गौरव की बात है।
इस दौरान युवा मोर्चा नेता समीर माली पूर्व पुस्तकालय मंत्री प्रशांत सोनी, संदीप अग्रवाल, अनिकेत तिवारी, रिजवान कुरैशी, अनुराग उपाध्याय, अविनाश जयसवाल, परवेज अहमद, संदीप यादव, नवलेश वर्मा, अजय रावत सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

