• मैच का शुभारम्भ ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्राण मति देवी के द्वारा हुआ।
• फुटबॉल मैच ओबरा और रेणुकूट के बीच खेला गया जिसमें रेणुकूट की टीम विजेता बनी।
श्याम जी पाठक / अजित सिंह
ओबरा,सोनभद्र। सोनभद्र ओबरा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सौजन्य से जिला फुटबॉल चैंपियनशिप का भव्य उद्घघाटन रविवार हुआ। मैच रेणुकूट बनाम गांधी मैदान ओबरा के बीच खेला गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। आयोजित फुटबाल मैच में दोनों टीमों के बीच करारी टक्कर हुई अंत में ओबरा गांधी मैदान टीम को 4-0 से हराकर हिंडालको रेणुकूट की टीम विजई हुई। वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमति देवी रही। उन्हीं के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष दलबीर सिंह सामरा, जेएस रायपा, हाजी नूरुद्दीन खान, राज सुशील पासवान, महेंद्र प्रसाद, सुजीत कुमार सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे वही मुख्य निर्णायक सलमान खान, जी शेखर, सुजीत कुमार, मुकेश तिवारी, अरविंद कुमार यादव आदि रहे इस कार्यक्रम के अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी जयशंकर भारद्वाज श्याम जी पाठक सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

