हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
रॉबर्ट्सगंज,सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के काशीराम आवास के पास स्थित प्राइमरी स्कूल में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष बलराम सोनी के नेतृत्व में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कांशीराम आवास के रहने वाले तथा नगर के कई लोगों का चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर सतेन्द्र कुमार आर्या के द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें उचित व जरूरी आयुर्वेदिक औषधियो से युक्त दवाएं दी गई। वही नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर से नगर के लगभग 450 आमजन लाभांवित हुए।

आयोजन में मुख्य रुप से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, डॉ0 P K विश्वास, डॉ0 जगदीश प्रजापति,पूर्व नगर अध्यक्ष संजय, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री आफताब अंसारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी इरशाद अंसारी, सभासद अनिल, विधानसभा संयोजक दुर्गेश, रूबी गुप्ता, सरोज केशरी, अनुपम चौबे, नर्मदा केशरी,हनुमान गुप्ता, ब्रिजेश तिवारी, राहुल शर्मा, अंशु अग्रहरी, सत्यम सोनी, ब्रिजेश तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

