• पंजाब कांग्रेस में अभी किसी एक चेहरे पर सहमति नहीं बन पाई है।अंबिका सोनी ने कहा कि कोई सिख चेहरा ही पंजाब का मुख्यमंत्री होना चाहिए।
• पंजाब की राजनीति में नहीं आना चाहती- अंबिका सोनी।
• राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक
विधायक दल की बैठक की जानकारी मुझे नहीं- कैप्टन
चंडीगढ़: पंजाब के चंड़ीगढ़ में आज कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें सीएम कौन बनेगा इस पर फैसला किया जाएगा। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, विधायक दल की बैठक का समय बदल दिया गया है और उसे आगे बढ़ा दिया गया है क्योंकि अभी भी किसी एक चेहरे पर सहमति नहीं बन पा रही है। अंबिका सोनी ने सीएम बनने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि सीएम कोई सिख ही होना चाहिए।
सीएम बनने की रेस में ये नाम आगे
सूत्रों के अनुसार, कल देर रात राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में अंबिका सोनी ने पंजाब की राजनीति में आने से मना कर दिया। कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी के लिफाफे से पंजाब के नए मुख्यमंत्री का नाम निकलेगा। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ और सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे है।
इस्तीफा देने के बाद क्या बोले कैप्टन?
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपमानित किया गया। विधायक दल की बैठक मुझे जानकारी दिए बिना बुलाई गई।
सिद्धू का करूंगा विरोध- कैप्टन
इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के साथ हैं क्या मैं उसको स्वीकार करूंगा? सिद्धू बाजवा के साथ है क्या मैं उसका समर्थन करूंगा? जो आदमी एक मिनिस्ट्री नहीं चला सकता वो राज्य क्या चलाएगा? सिद्धू पंजाब के लिए तबाही साबित होगा। इमरान खान और बाजवा सिद्धू के दोस्त हैं। पाकिस्तान से हर दिन ड्रोन और ग्रेनेड आते हैं. अगर सिद्धू को सीएम बनाया जाता है तो मैं विरोध करूंगा। मेरी अभी किसी पार्टी से कोई बात नहीं हुई है।
