श्याम पाठक
सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दलबीर सिंह सामरा ने जिला इकाई की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ से पंजीकृत जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष दलबीर सिंह सामरा, उपाध्यक्ष नूरुद्दीन खान (रॉबर्ट्सगंज),राज सुशील पासवान (ओबरा) और एडवोकेट शिव शंकर (दुद्धी) है ।
संयुक्त सचिव बनाए गए हैं, अनिल कुमार तिवारी (बीना) वाहिद हुसैन (चोपन) प्रदीप पटेल (अनपरा)। कोषाध्यक्ष हैं ओबरा के जय शंकर भारद्वाज। ऑडिटर के पद पर अरुण कुमार सिंह व कोच का दायित्व अरविंद कुमार यादव (एन आई एस मेंबर) निर्वहन करेंगे। तथा कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री मुकेश तिवारी, मुजफ्फर अली, सुजीत कुमार, श्याम जी पाठक, महेंद्र प्रसाद, अहमद अली, अहमद रजा राईन, डॉ प्रभा शंकर सरोज, जवाहर अग्रहरी, सैयद वारिस अली, इरशान खान है।
अध्यक्ष दलबीर सिंह सामरा ने कहा कि मुख्य संरक्षक रमेश सिंह, विजय कुमार जैन, राजेश कुमार इंदौलिया और हैदर खान के सानिध्य में शीघ्र ही आयोजित टूर्नामेंट ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होगा। उपरोक्त आशय की जानकारी जिला सचिव मोहम्मद अहमद खान नूर ने दी।

