हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। नगर के सबसे प्राचीन ब्रह्म बाबा मंदिर का जीर्णोद्धार स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा कराया जा चुका है।
मंदिर के नवीनीकरण के उपलक्ष में अनंत चतुर्दशी, दिन रविवार, दिनांक 19 सितंबर 2021 को प्रातःब्रह्म बाबा का पूजन, दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक विशाल भंडारा, मंदिर के सामने जयप्रभा मंडपम में किया जाएगा तथा रात्रि 8:00 बजे से ब्रह्म बाबा का श्रृंगार व आरती होगा।
उपरोक्त आशय की जानकारी आयोजक मंडल के महामंत्री, समाजसेवी सुशील पाठक ने नगर की जनता से अपील किया कि ब्रह्म बाबा के पूजन, श्रृंगार, भंडारा में सम्मिलित होकर आध्यात्मिक सुख का आनंद उठाएं और प्रसाद ग्रहण करें। उपरोक्त आशय जानकारी महामंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।

