• सीएम योगी ने प्रदेश के किसानों पर पराली जलाने को लेकर दर्ज मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया है।
• बुधवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सभी जिलों के अफसरों को निर्देश देते हुए 868 अभियोगों को निस्तारित करने को कहा है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां सभी वर्गों को अपने साथ लेकर चलने के प्रयास में लगी हुई हैं। इन सबके बीच बीजेपी ने भी एक बड़ा दांव खेलते हुए प्रदेश के किसानों को एक खास तोहफा दिया है। बुधवार देर शाम सीएम योगी ने किसानों पर पराली जलाने को लेकर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया।

किसानों पर दर्ज 868 अभियोग होंगे निस्तारित
बुधवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से सभी पुलिस आयुक्त, सभी डीएम और पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। उसमें लिखा है कि कोरोना महामारी के समय प्रदेश के किसानों का सर्वोच्च हित सुनिश्चित करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों के खिलाफ पराली जलाने के संबंध में 868 अभियोग दर्ज हुए हैं। किसानों के हित को देखते हुए इन अभियोगों को तुरंत निस्तारित कराया जाए।
प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते रहें किसान
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही सरकार यह सुनिश्चित करती है कि किसान बिना किसी कठिनाई और भय के निरंतर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अपना अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान देते रहें।

