इसपर नाराजगी जताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से सिलसिलेवार ट्वीट किए गए हैं। यूपी बीजेपी के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया है कि ‘राहुल आदिशक्ति को अपमानित कर रहे हैं। इसलिए तो कुछ लोग जीवन भर पप्पू और बबुआ ही रह जाते हैं। उनकी दुर्गति का यही कारण है।
‘जनता ने उन्हें हर चुनाव में जवाब दिया’
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो रही हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक कार्यक्रम में विवादित बयान देते हुए बीजेपी और आरएसएस को ‘महिला विरोधी’ बता दिया। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि संघ और भाजपा ‘हिंदू देवी देवियों की शक्तियां छीनने’ वाले लोग हैं। इस बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ सीएम योगी ने भी नाराजगी जताई है।
‘राहुल की दुर्गति का यही कारण है’
इतना ही नहीं, सीएम योगी ने यह भी कहा कि ‘आपदा में कांग्रेस वालों को देश की जनता याद नहीं आती। राहुल जी आज भी यूपी का अपमान कर रहे हैं। अब देवी-देवताओं के खिलाफ भी बोल रहे हैं। देश की जनता ने उन्हें हर चुनाव में जवाब दिया है।
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
दरअसल, दिल्ली में हुए महिला कांग्रेस के 38वें स्थापना दिवस पर राहुल गांधी वहां पहुंचे थे। इस दौरान राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि “धर्म की दलाली करती है। ” उन्होंने पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर भी टिप्पणी की थी। इसे लेकर सीएम योगी ने पलटवार किया है और कहा है कि जनता उन्हें जवाब देगी।
राहुल ने किया था ट्वीट
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि “लक्ष्मी की शक्ति- रोज़गार, दुर्गा की शक्ति- निडरता, सरस्वती की शक्ति- ज्ञान। भाजपा जनता से ये शक्तियाँ छीनने में लगी है।
