हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक एवं वरिष्ठ साहित्यकार दीपक कुमार केसरवानी को सोनभद्र बार एसोसिएशन एवं सोन साहित्य संगम के संयुक्त तत्वाधान में कचहरी परिसर में स्थित डीबीए के सभागार में आयोजित साप्ताहिक दिवस कार्यक्रम/विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रजत कुमार जैन द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सोनभद्र बार एसोसिएशन, सोन साहित्य संगम के सदस्य, पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
