हर्ष वर्धन केसरवानी (संवाददाता)
सलखन, सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवनाथ प्रसाद गोंड, शंकर प्रसाद गोंड और भागवत प्रसाद दुबे की स्मृति में सलखन के पंचायत भवन में सम्मान एवं विचार गोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक हरिशंकर शुक्ल ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-” इस संगोष्ठी में सेनानियों के स्मरण के साथ- साथ सलखन क्षेत्र की खूबियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई, उन्होंने कहा कि बच्चों और किशोरों के बीच इन सेनानियों के त्याग की चर्चा होनी चाहिए ताकि वे इससे प्रेरणा ले सकें।

विशिष्ट अतिथि विजय शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि-“धन्य है सलखन की भूमि जहां पे तीन सेनानियों का बलिदान स्तुत्य है जिन्होंने न सिर्फ देश को स्वतंत्र कराने में अपनी भूमिका निभाई बल्कि विद्यालय और अस्पताल के लिए निःशुल्क भूमि दान कर सामाजिक विकास की बुनियाद रखी। सलखन क्षेत्र अपनी विशिष्टताओं के चलते वैश्विक पहचान बना चुका है, अब स्वतंत्रता आंदोलन के संदर्भ में भी यहां के सेनानियों का त्याग स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा।
पत्रकार सनोज तिवारी ने सेनानियों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि-” शंकर प्रसाद गोंड ने सलखन में विद्यालय की स्थापना हेतु पांच बीघा जमीन दान में दी जबकि शिवनाथ प्रसाद गोंड ने अस्पताल के लिए तीन बीघा जमीन दान में दी, उन्होंने आगे सेनानी भागवत प्रसाद दुबे के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि सेनानी ने कसम खा रखी थी कि जब तक देश आजाद नहीं हो जाएगा तब तक वे शादी नहीं करेंगे ।
संगोष्ठी में गुलाब प्रसाद चन्द्रा और आरडी सिंह ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश सिंह गौड ने किया।

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित महादेव प्रसाद चौबे के प्रपौत्र विजय शंकर चतुर्वेदी, डोमखरी के सेनानी बुद्धी सागर के पौत्र अजीत शुक्ला व दीवा के रामनाथ कहार के पौत्र अमरेश प्रसाद, सलखन के सेनानी शिव शंकर प्रसाद गौड़ के पौत्र ओमप्रकाश गोड, राकेश गोड, भागवत प्रसाद दुबे के पौत्र अमरेश चंद्र दुबे, शंकर प्रसाद गौड के पौत्र अरविंद सिंह गौड को कार्यक्रम के आयोजक ने माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन उदय धर दुबे ने किया।
अयोजित कार्यक्रम में कोमल प्रसाद गौड़, राकेश गोड सहित जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज, सलखन, चोपन सहित आसपास के इलाकों के सेनानी परिजन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

