• जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरी प्रथम प्राथमिकता हैं।
• जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि हर घर नल योजना के तहत अपने जिला पंचायत क्षेत्र के घर- घर तक पीने को शुद्ध पानी मुहैया कराना मेरे एजेंडा में शामिल है।
संस्कृति लाइव संवाददाता,म्योरपुर,सोनभद्र। म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुंडाडीह में 600 मीटर पक्की सड़क का उद्धघाटन नव निर्वाचित म्योरपुर जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह द्वारा रविवार को नारियल तोड़ कर किया गया।
जिला पंचायत सदस्य ने आम जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैंने जनता से वादा किया था। जब मैं आप सब के बीच में जीत कर आऊंगी तो क्षेत्र का विकास करना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी। उसी प्राथमिकता के आधार पर आज 600 मीटर पक्की सड़क का उद्धघाटन किया गया है। जल्द ही रोड बन कर तैयार हो जायेगा।

उन्होने आगे कहा कि हर घर नल योजना के तहत अपने जिला पंचायत क्षेत्र के घर- घर तक पीने को शुद्ध पानी मुहैया कराना मेरे एजेंडा में शामिल है और जो भी पुराने पगडंडी सड़क है ग्रामीण मुझे उसका लिखित सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन दे। उस पगडन्डी सड़क निर्माण कराया जायेगा तथा उसे को मेन रोड से जोड़ा जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेन्द्र चन्द्रवंशी, विनेश भारती, राम लखन भारती, लहरू भाई, शहीद हुसैन, राजेश गोड़, समाज सेवी अनुरुद्ध रौनियार, सूरज चन्द्रवंशी, वीरेन्द्र अग्रहरि सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
