• नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर चेतक कंपनी के खिलाफ व्यापारियों ने पुतला दहन कर किया प्रदर्शन।
• व्यापारियों में है अक्रोश, 6 शाल फ्लाईओवर बने हो गए लेकिन अभी तक स्ट्रीट लाइट और सी. सी. टीवी कैमरे नही लगाए गए।
• व्यापारियों ने चेतावनी दी अगर 1 माह के अंदर ओवर ब्रिज पर लाइटिंग एवं कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई तो आंदोलन को ओर उग्र किया जाएगा ।
हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
रॉबर्ट्सगंज,सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रॉबर्ट्सगंज द्वारा शुक्रवार को नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर चेतक कंपनी के खिलाफ पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया।
नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि-” नगरवासी छोटी-छोटी समस्याओं से जूझ रहे है परंतु समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है। ए.सी.पी का फ्लाईओवर बने लगभग 6 वर्ष हो गए कई घटनाएं ऐसी घटी जिसका आज तक पर्दाफाश नहीं हो सका।
6 वर्षों से लगातार व्यापार मंडल फ्लाईओवर एवं हाईवे पर लाइटिंग एवं सी. सी. टीवी कैमरे की मांग करता चला आ रहा है जगह जगह शटरिंग किए हुए पुल पर पत्थर लटक रहे हैं कभी भी यदि यह पत्थर गिरा तो राहगीर की जान भी जा सकती जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद नगरपालिका रॉबर्ट्सगंज के कार्यालय से खतौनी रजिस्टर गायब हुए वर्षों बीत गए F.I.R भी हुआ परंतु आज तक कार्यवाही नहीं हो सकी। पूरा नगर नजूल की समस्या से जूझ रहा है परंतु पता नहीं किस कारणों से फ्री होल्ड की कार्यवाही रोक दी गई है नगर के नई बस्ती एवं धर्मशाला पर जरा सी बारिश होने पर पूरा जलभराव हो जाता है जिसके कारण जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 1 माह के अंदर ओवर ब्रिज पर लाइटिंग एवं कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई तो आंदोलन को ओर उग्र किया जाएगा ।
प्रदर्शन में विमल अग्रवाल, चंदन केसरी, जसकीरत सिंह, राधेश्याम बंका, कृष्णा सोनी, आसिफ वारसी, सूर्या जायसवाल, दीप सिंह, अजय बहादुर सिंह, बलकार सिंह, प्रशांत, सिद्धार्थ सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।

