प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल होने जा रहे हैं।शाइस्ता परवीन को ओवैसी की पार्टी की सदस्यता दिला जाएगी।
आपके बतादे कि लखनऊ में नहीं था असदुद्दीन ओवैसी का कार्यक्रम
असदुद्दीन ओवैसी का जब तीन दिनों का कार्यक्रम तय हुआ था, उसमें लखनऊ का दौरा कहीं शामिल नहीं था। बीती शाम को जब लखनऊ में यह जानकारी दी गई कि एक कॉन्फ्रेंस होने जा रही है, तभी यह मान लिया गया था कि कोई बड़ी खबर सामने आने वाली है।कोई बड़ा एलान किया जा सकता है।
अतीक जेल में, सदस्यता ले सकती हैं पत्नी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उनकी तरफ से भी आज एआईएमआईएम की सदस्यता ले सकती हैं, क्योंकि अतीक प्रयागराज जेल में बंद हैं। वहीं, माना जा रहा है कि प्रयागराजर पश्चिमी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए AIMIM शाइस्ता को टिकट देगी।
2017 से पहले तक सपा में थे अतीक
बता दें, अतीक अहमद पहले ही 5 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और 5 बार विधायक भी रह चुके हैं। साल 2004 में एक बार सांसद रहे हैं। दो बार समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके है। दो बार डॉo सोनेलाल पटेल द्वारा शुरू किए गए अपना दल में भी रह चुके हैं। मौजूदा समय में उनका परिवार किसी भी पार्टी में नहीं था। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी ने अतीक अहमद को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था।

