कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर से बड़ी ही दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी और दो बेटों की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। यही नहीं इन हत्याओं की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा राजेश खुद थाने पहुंच गया. एक साथ तीन हत्याओं से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यहां की है वारदात
हत्या करने के बाद खुद पहुंचा थाना
ये वारदात तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के किसुनदासपट्टी भलुही गांव की है। जहां पर पति ने अपनी पत्नी और दो बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी खुद थाने में सरेंडर करने पहुंचा। जानकारी के मुताबिक राजेश ने रात में खाना खा कर सोने के बाद देर रात घटना को दिया अंजाम। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है पर कहा जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
आरोपी पर लगे अवैध संबंध का आरोप
मृतक महिला के परिवार वालों ने आरोपी पति पर अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है

