• हर बूथ पर लगभग 250 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा और इसके साथ ही लोगों की सहूलियत के लिए मौके पर पंजीकरण कर टीका लगाया जाएगा।
• टीका लगवाने के लिए राजधानी के तमाम केंद्रों पर सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
• इन केंद्रों पर कोविडशील्ड और कोवैक्सीन की डोज लगाई जा रही है।
• लखनऊ में एक लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज से कोविड 19 टीकाकरण दिवस का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन मेगा कैंप में 1 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत 160 केंद्रों पर 461 बूथ पर वहीं टीका लगाया जाएगा।
हर बूथ पर लगभग 250 लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य
हर बूथ पर लगभग 250 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा और इसके साथ ही लोगों की सहूलियत के लिए मौके पर पंजीकरण कर टीका लगाया जाएगा। टीका लगवाने के लिए राजधानी के तमाम केंद्रों पर सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।इन केंद्रों पर कोविडशील्ड और कोवैक्सीन की डोज लगाई जा रही है।
1 लाख से ज्यादा लाभार्थियों का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य
6 सितम्बर को जनपद लखनऊ के 160 सत्र स्थलों के कुल 461 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा। राजधानी में लगभग 1 लाख से ज्यादा लाभार्थियों का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य है। इस अभियान में कोविशिल्ड एवं कोवैक्सिन दोनों प्रकार की वैक्सीन का प्रयोग करते हुए लाभार्थियों को पहली और दूसरी डोज दी जाएगी।
इस अभियान के लिए ऑनलाइन स्लाट बुकिंग के अलावा 104 वर्क प्लेस सीवीसी भी बनाई गई है। जिसमे लाभार्थी को केवल आईडी कार्ड लेकर चिन्हित सत्र स्थलों पर जाना होगा जहां लाभार्थी को को-कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए वैक्सीनेट किया जाएगा।

