हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
रॉबर्ट्सगंज,सोनभद्र। शिक्षक दिवस के अवसर पर सोनांचल नव निर्माण समिति के कार्यालय पर संस्था के सदस्यों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की जयंती बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर सोन साहित्य संगम सोंनभद्र के संयोजक व सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश शरण मिश्र ने कहा कि शिक्षक ना केवल बच्चो को शिक्षित करते है बल्कि उनको ज्ञानवान और आत्मनिर्भर बनाते है तथा राष्ट्रनिर्माण में भी अहम भूमिका का निर्वहन करते है। डॉo राधाकृष्णनन का जीवन चरित्र हमे यही संदेश देता है। अंत में उन्होने कहा कि आज समय की मांग है कि हमारे आदरणीय शिक्षक चाणक्य और सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की भूमिका का निर्वहन करते हुए समाज व राष्टनिर्माण हेतु अपने शिष्यों को चन्द्रगुप्त मौर्य जैसा बनाने का काम करे। अयोजित कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा, राहुल मिश्र आकाश मिश्र सचिव अनुराग मिश्रा, अभय सिंह, विकास केशरी, प्रदीप धर, अनिल कुमार मिश्र ,हिमांशु मिश्र ,उमापति पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सहित आदि ने पूर्व राष्ट्रपति राधा कृष्णनन को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपना- अपना विचार किया।

