हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत शहीद उद्यान परासी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बुद्धि सागर की 118 वीं जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन चंद्रकांत शर्मा, मुख्य अतिथि डॉo मार्कण्डेय रामनाथ पाठक, मुख्य वक्ता विजय शंकर चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि दीपक कुमार केसरवानी रहे।

कार्यक्रम में अपना विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि डॉo मार्कण्डेय रामनाथ पाठक ने कहा कि द्वापर युग में जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने मथुरा के उधार के लिए दुष्टो का विनाश किया उसी प्रकार पराधीनता के काल में भारत माता को बेड़ियो- हथकड़ियों से मुक्ति के लिए देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश भक्तो ने अपने त्याग तपस्या बलिदान और क्रांतिकारी गतिविधियों के बल पर ब्रिटिश सम्राज्य का विनाश किया और अपने देश को आजाद कराया। सेनानियो के आदर्श को हम सभी को आत्मसात है।

मुख्य वक्ता विजय शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि-पराधीन भारत में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देशभक्त, क्रांतिकारियों ने पूरे देश,समाज को अपना परिवार माना था और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़कर उन्होंने अंग्रेजों से मुकाबला किया इनमें कई सेनानी ऐसे हैं जो ब्रिटिश हुकूमत के प्रताड़ना के शिकार हुए, फांसी पर चढ़ाए गए, जेल और आर्थिक दंड की सजा मिली, सोनभद्र जनपद में ऐसे सेनानियों की गौरव गाथा इतिहास में दर्ज है।

विशिष्ट अतिथि एवं विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-आज पूरे देश में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इस महोत्सव के अंतर्गत सरकारी, गैर सरकारी संगठनों द्वारा अनेकों प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोगों में अपने पुरखों द्वारा दिए गए बलिदानों से उन्हें प्रेरणा मिल सके और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। एवम कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रानमति देवी और परमेश्वर शुक्ल ने अपना विचार व्यक्त किया।

अयोजित कार्यक्रम में दीवा से रामनाथ कहार, सलखन से ओम प्रकाश गोंड व राकेश कुमार गोंड, डोमख़री से परमेश्वर शुक्ल, परासी से राम निवास द्विवेदी, चन्द्रकान्त शर्मा व ज्ञान चंद्र द्विवेदी, मड़ई तियरा से विजय शंकर चतुर्वेदी, राबर्ट्सगंज से राहुल केसरवानी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार एवं शिक्षक भोलानाथ मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर बब्बू तिवारी,राजेश द्विवेदी, कौशलेश पाठक, अजीत शुक्ला, प्रभाशंकर, प्रभुनारायण,अरविंद, प्रमोद कुमार, दुर्गावती देवी, इंद्रवती, अनिता, अंकिता, आर्या आदि उपस्थित रहे।

