हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
रॉबर्ट्सगंज,सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद सोनभद्र में लड्डू गोपाल के आगमन की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है वही जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के मंदिरों, घरों और सार्वजनिक स्थलों पर झांकी की तैयारियां जारी है। नगर के मुख्य चौराहे पर झांकी के सजावट के सामान की बिक्री तेजी के साथ हो रही है लोग जन्माष्टमी की झांकी के तैयारियों के लिए सामानों की खरीदारी कर रहे हैं ।

कोरोना संक्रमण का दौर अभी भी जारी है, इसको मद्देनजर रखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग जन्माष्टमी की खरीदारी एवं तैयारी कर रहे जिसमे बच्चो में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
नगर के बांके बिहारी मन्दिर, वीरकेश्वर मंदिर, शिव मंदिर,राधा कृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर, साईं मंदिर सहित जनपद के अन्य मंदिरों एवं देवालयों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झाकियो की तैयारिया चल रही है।

