• लेह पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केंद्र शासित प्रदेश में हुए विकास को लेकर दी जानकारी
• लोकसभा अध्यक्ष ने लद्दाख के भविष्य को लेकर भी की बात

लेह, एएनआइ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लद्दाख और उसके शांतिप्रिय लोगों की सुंदरता और शांति की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जिस तरह से प्रतिकूल भौगोलिक और अन्य चुनौतियों का सामना करते हुए एक आत्मनिर्भर इकाई के रूप में उभर रहा है, वह अनुकरणीय है। उनकी यह टिप्पणी लेह के सिंधु सांस्कृतिक केंद्र में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पंचायती राज संस्थानों के सशक्तिकरण के लिए संसदीय आउटरीच कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर आई।
इस बात पर जोर देते हुए कि हमारे लोगों के हर प्रयास के केंद्र में राष्ट्रीय हित होना चाहिए और देश के लोगों का हित सर्वोपरि होना चाहिए, बिरला ने क्षेत्र की त्वरित विकास यात्रा का भी जिक्र किया, जिसे 5 अगस्त, 2019 के बाद बढ़ावा मिला, जब क्षेत्र के लोगों के लिए भागीदारी विकास के अवसर सुनिश्चित करने के लिए लद्दाख को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि एकजुटता और सामूहिक प्रयासों की भावना से ही राष्ट्र का विकास हो सकता है।
CRPF के अधिकारियों ने की लोकसभा स्पीकर से मुलाकात, ओम बिडला ने की सराहना
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लेह में कहते हैं, ‘लोकसभा और राज्यसभा की 13 से अधिक स्थायी समितियों के 200 से अधिक सांसद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने सभी हितधारकों और स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की। वे पर्यटन और स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा देने के बारे में अपनी रिपोर्ट देंगे।
उन्होंने कहा कि लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद इस क्षेत्र में विकास की काफी योजनाएं बनी हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर का काम भी चल रहा है। देशी और विदेशी पर्यटक यहां बड़ी संख्या में आ रहे हैं, पर्यटन का क्षेत्र विकसित होगा।
ओम बिरला ने कहा कि हमने लेह और कारगिल के पंचायत राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की है। लोकतंत्र के लिए संसदीय अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान (PRIDE) उन्हें प्रशिक्षित करेगा ताकि ये संस्थान कुशलतापूर्वक कार्य कर सकें।
कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा और रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा, लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर, सांसद सत्यपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

