
▪️इस लैपटॉप यूजर्स टैबलेट की तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल
▪️HP Spectre x360 14 कन्वर्टिबल (2-इन-1) बेहद शानदार लैपटॉप है। इस लैपटॉप का उपयोग टैबलेट की तरह किया जा सकता है। इसके अलावा लैपटॉप में 11th जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर मिलेगा, इस लैपटॉप की कीमत प्रीमियम रेंज में है।

नई दिल्ली । HP Spectre x360 14 कन्वर्टिबल (2-इन-1) लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप का इस्तेमाल टैबलेट के रूप में किया जा सकता है। इस लैपटॉप में 11th जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही नए लैपटॉप में दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 17 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसकी बैटरी Thunderbolt 4 सपोर्ट करती है।
कंपनी ने HP Spectre x360 14 लैपटॉप की कीमत 1,19,999 रुपये रखी है। यह लैपटॉप नाइटफॉल ब्लैक, Copper Luxe accents, Poseidon Blue और Pale Brass accents कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस लैपटॉप को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और एचपी वर्ल्ड स्टोर से खरीदा जा सकता है।
HP Spectre x360 14 लैपटॉप में दमदार बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 17 घंटे का बैकअप देती है। इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा लैपटॉप में कैमरा शटर बटन, एचपी कमांड सेंटर, म्यूट माइक और फिंगरप्रिंट रीडर का सपोर्ट मिलेगा।

आपको बता दें कि एचपी ने इससे पहले HP Chromebook 11a लैपटॉप को पेश किया था। इस लैपटॉप की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो HP Chromebook 11a लैपटॉप क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में 11.6 इंच का एचडी आईपीएस टच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,366×768 पिक्सल है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek MT8183 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

