
▪️नकली सिपाही बनकर आया,बताया पिता का दोस्त और बच्चों से मांगा पैसा।

▪️घर से बाहर निकलते वक्त बच्चों को दीया अपहरण की धमकी
मिर्जापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के पांडेयपुर अजोरा गार्डेन के पास स्थित एक मकान में पहुंचे युवक ने खुद को कटरा कोतवाली क्षेत्र का सिपाही बताकर धनराशि मांगी, घर में मौजूद बच्चों से खुद को उनके पिता का दोस्त बताकर पांच सौ रुपये देने के लिए कहा। बच्चों ने दो सौ रुपये दिए। और अपने पिता से फोन पर बात कराई। पिता ने जब फोन पर दोस्त न होने की बात कही तो बच्चों ने उसे घर से जाने के लिए कह दिया। लेकिन वह घर से निकलते वक्त उसने बच्चो को अपहरण की धमकी दे दी। इससे परिवार के लोगों में भय है।
श्रीकांत दुबे ने मंगलवार को एएसपी सिटी को ज्ञापन देकर बताया कि वह पुणे में प्राइवेट नौकरी करता है। घर पर पत्नी और 13 वर्षीय पुत्री और 11 वर्षीय पुत्र रहते हैं। 20 अगस्त की दोपहर एक व्यक्ति घर पर आया। पुत्र के पूछने पर उसने अपना परिचय कटरा कोतवाली का सिपाही बताया और कहा कि मै तुम्हारे पिता का दोस्त हू और और उसनेे पांच सौ रुपये की मांग की। बच्चों ने दो सौ रुपये देकर फोन से बात कराई। हालांकि उन्होंने दोस्त होने से इंकार कर दिया। इसके बाद बच्चों ने बाहर जाने के लिए कहा तो उसने अपहरण की धमकी देकर घर से बाहर निकल गया। वही श्रीकान्त दुबे ने परिवार की सुरक्षा के चलते काम छोड़कर पुणे से घर वापस आ गया शिकायत में श्रीकांत ने यह भी बताया कि उक्त नंबर की मोबाइल पर व्हाट्सएप डीपी में सिपाही के ड्रेस में आरोपी की फोटो हैं एएसपी संजय कुुमार वर्मा ने कहा कि शिकायत पर कथित मामले की जांच कराई जा रही है, मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

