
▪️चोरों ने साफ किया घर में रखें चार लाख रूपए का गहना और चार लाख रूपए का नगदी

🔸मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बरौधा कचार मोहल्ले में रक्षाबंधन के दिन चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर घर से नगदी और आभूषण समेत आठ लाख की चोरी कर दी। शाम को जब घरवाले लौटे तो चोरी की जानकारी हुई, मकान मालिक ने चोरी की शिकायत कटरा कोतवाली में दी है,पुलिस छानबीन में जुटी है
क्षेत्र के बरौधा कचार निवासी दुक्खू पटेल मेडिकल कालेज का निर्माण कर रही कसाना बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर है। वह रक्षाबंधन पर सुबह मेडिकल कालेज पर आकर कर्मचारियों को उनका वेतन आदि देने वाले थे। उससे पहले पत्नी के कहने पर वह मड़िहान के भांवा स्थित अपने ससुराल चले गए। इस बीच दिन दहाड़े चोर मकान के अंदर घुस कर दो कमरों का ताला तोड़ा और उसमें रखा लगभग चार लाख नगदी और चार लाख का आभूषण चोरी कर ले गए। शाम को जब दुक्खू पटेल परिवार के साथ घर आए तो उन्होंने देखा कि बगल का एक दरवाजा खुला है मेन गेट से अंदर प्रवेश किया तो दो कमरों का ताला टूटा हुआ पाया। कमरे के अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। चोरी होने पर उन्होंने 112 पर सूचना दिया। और सोमवार को कटरा कोतवाली में चोरी की तहरीर दिया। दुक्खू पटेल ने बताया कि दो लाख रुपये अपना और दो लाख रुपये कंपनी के कर्मचारियों को देने के लिए रखे थे। इसके अलावा लगभग चार लाख का गहना था, जिसे चोर लग गए। लगभग आठ लाख की चोरी हुई है। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया हैं लेकिन चोरी का अभी कुछ पता नहीं चला है।

