
▪️अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने में जुटी सरकार, अफगान सिख समेत अबतक करीब 650 को लाया गया
▪️केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अब तक अफगानिस्तान से 626 लोगों को भारत लाया जा चुका है जिनमें 228 भारतीय नागरिक और 77 अफगान सिख शामिल हैं। वहां जारी संकट की स्थिति के बीच भारत सरकार लगातार लोगों को निकालने में लगी है।
▪️अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने में जुटी सरकार, अफगान सिख समेत अबतक करीब 650 को लाया गया228 भारतीय और 77 अफगान सिखों का निकाला गया।
🔸नई दिल्ली, एएनआइ। अफगानिस्तान में जारी संकट के बीच भारत सरकार लगातार वहां से अपने नागरिकों को निकालने में लगी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक तकरीबन साढ़े छह सौ लोगों को वहां से निकाला जा चुका है, जिनमें भारतीय नागरिकों के अलावा अफगान सिख भी शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अब तक अफगानिस्तान से 626 लोगों को भारत लाया जा चुका है, जिनमें 228 भारतीय नागरिक और 77 अफगान सिख शामिल हैं।

